Breaking News in Primes

15 अगस्त पर इन्हें सम्मानित करें- शिवसेना की मांग

0 31

15 अगस्त पर इन्हें सम्मानित करें- शिवसेना की मांग

 

खंडवा। जिले के शासकीय कार्यालयों में कई शासकीय कर्मचारी जमे हुए हैं। जहाँ नौकरी लगे, वहीं से रिटायर्ड होना चाह रहे है । और अगर तबादला हो जाए तो जुगाड़ कर के फिर खंडवा आ धमकते हैं। उनके आने पर स्वागत के लिए गुलदस्ता गैंग भी सक्रिय हो जाता है। बात करें वर्तमान की तो कल ही महिला बाल विकास विभाग के एक चर्चित अधिकारी को 4000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। यह अधिकारी भी खंडवा से मोह नहीं छोड़ पाए थे ज्यादातर नौकरी इन्होंने खंडवा में ही की है। उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि 15 अगस्त को खंडवा के शासकीय कार्यक्रम में ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित करना चाहिए जिन्होंने अपनी सरकारी नौकरी आदि से ज्यादा खंडवा शहर में पूर्ण कर ली है। क्योंकि जनप्रतिनिधि तो हर 5 साल में बदल जाते हैं लेकिन यहां लोक सेवक ,जनता के सच्चे हितेषी ,सबसे बड़े समाजसेवी ,विभागों में पदस्थ रहकर जनता के हितों की रक्षा कर रहे हैं तो क्यों ना इन कथा कथित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित करना जरूरी हो गया है।

श्री भावसार ने आगे बताया कि जिले की एसडीएम दफ्तर में एक बाबूजी 18 वर्षों से, खंडवा व पुनासा तहसील कार्यालय के बाबू, मांधाता तहसील कार्यालय में उद्यानिकी विभाग , खालवा,पंधाना,हरसूद तहसील कार्यालय और खंडवा के स्वास्थ्य विभाग,आदिम जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग , आबकारी विभाग, कृषि मंडी, महिला बाल विकास विभाग, बीज निगम,जिला पंचायत,कृषि विभाग , वन विभाग के सभी डीएफओ दफ्तरों, खंडवा व पुनासा लघु वनोपज संस्था, पीडब्ल्यूडी विभाग, जिले की जनपदों में,नगर निगम,खाद्य विभाग ,वनोपज संस्था, पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर निगम,खाद्य विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग, कलेक्ट्रेट,पुलिस अधीक्षक कार्यालय व वन विभाग, मे कई कर्मचारी ऐसे हैं जो वर्षों से टिके हुए हैं। कुछ तो रिटायर्टमेंट होने की कगार पर हैं। इन विभागों बरसों से नौकरी करने वाले लोकसेवको को इस बार प्रभारी मंत्री के हाथों 15 अगस्त पर के आयोजन में सम्मानित करना चाहिए। उक्त मांग शिवसेना करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!