अनूपपुर में निकली ऐतिहासिक 1000 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा, छात्र शक्ति ने दिखाया अद्वितीय राष्ट्रभक्ति का जज्बा
अनूपपुर में निकली ऐतिहासिक 1000 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा, छात्र शक्ति ने दिखाया अद्वितीय राष्ट्रभक्ति का जज्बा
अनूपपुर::स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अनूपपुर नगर इकाई द्वारा भव्य और ऐतिहासिक 1000 मीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल नगर में अपार जनसमर्थन और उत्साह का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को भी जीवंत कर गया।
इस विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली द्वारा एक्सीलेंस ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर किया गया। यात्रा एक्सीलेंस ग्राउंड से प्रारंभ होकर अमरकंटक तिराहा, सरस्वती मार्ग, स्टेशन चौक से होती हुई बस स्टैंड स्थित खुले मंच पर सम्पन्न हुई।
खुले मंच पर आयोजित समापन समारोह में शहडोल विभाग के विभाग प्रचारक श्री कमल जी एवं अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विभाग प्रचारक श्री कमल जी ने कहा,
इस तिरंगा यात्रा ने अनूपपुर में इतिहास रच दिया है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि तिरंगे का सम्मान केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे वर्षभर करें और राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण व्यक्त करें।”
उन्होंने छात्रों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्र शक्ति ही भारत का भविष्य है और वही आने वाले भारत की दशा व दिशा तय करेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी जी ने भी इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा,
यह अनूपपुर जिले में अब तक की सबसे भव्य और अनुकरणीय तिरंगा यात्रा रही है। विद्यार्थी परिषद और समस्त छात्र समुदाय को मैं ह्रदय से अभिनंदन देता हूँ।”
इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने में ABVP अनूपपुर नगर इकाई के कार्यकर्ता—अखिलेश सिंह, प्रणव मिश्रा, लवकुश रवतेल, अमन परिहार, सचिन, विवेक, आनंद, शिवा, हर्षवर्धन, अजय, आदित्य, राजा, बहन निशी यादव, अंकित सोनी, पूनम, सौरभ, दीपक, शिवम, हार्दिक एवं सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नगर मंत्री अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया और नगर अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।