Breaking News in Primes

ग्राम सांवलीखेड़ा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 387वीं जयंती उत्साहपूर्वक संपन्न

0 116

ग्राम सांवलीखेड़ा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 387वीं जयंती उत्साहपूर्वक संपन्न

खालवा। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 387वीं जयंती का भव्य आयोजन ग्राम सांवलीखेड़ा में सामाजिक उत्साह और परंपरागत श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्राम के मुख्य मार्ग से भव्य चल समारोह निकाला गया, जिसमें समाज के लोग पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया, जिससे वातावरण में देशभक्ति और उत्साह का रंग छा गया।चल समारोह के पश्चात आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राठौर समाज के वरिष्ठजनों ने वीर दुर्गादास राठौर के जीवन, पराक्रम और हिंदू धर्म की रक्षा में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। वक्ताओं ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे राष्ट्रवीर के आदर्शों और त्याग के मार्ग पर चलकर समाज और देश की सेवा करें। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिसमें समाज के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटिकाओं के माध्यम से वीर दुर्गादास राठौर के जीवन प्रसंगों को जीवंत कर दिया। महिला मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सारगर्भित चर्चा की गई, जिसमें समाज में महिलाओं की भूमिका और अधिकारों पर जोर दिया गया।इस अवसर पर शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली भावना दीपक राठौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, वहीं अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

आयोजन में खालवा तहसील के राठौर समाज के महिला-पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सपरिवार उपस्थित रहे। आयोजन ने न केवल वीर दुर्गादास राठौर के शौर्यगाथा को स्मरण कराया, बल्कि समाज में एकता, संस्कृति और शिक्षा के महत्व को भी पुनः स्थापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!