घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस के द्वारा बाइक व हाथों में तिरंगा लेकर जन जागरूकता हेतु निकाली गयी तिरंगा रैली
जिला खरगोन
हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत खरगोन पुलिस के द्वारा बाइक पर व हाथों में तिरंगा लेकर जन जागरूकता हेतु निकाली गयी तिरंगा रैली*
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
• *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने शहर की जनता से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की*
• *नागरिकों में देश के गौरव तिरंगे के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से, सड़कों पर तिरंगा लेकर निकले स्कूली बच्चे व पुलिसकर्मी*
• *खरगोन शहर में निकली पुलिसकर्मियों ने निकली बाइक रैली, पुलिस लाइन खरगोन में पुलिसकर्मी व उनके परिवार जानो को वितरित किया गया राष्ट्रध्वज तिरंगा*
• *जिले के थानों पर भी जन सहयोग से आयोजित किये गये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम*
हमारे देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को पूरे गौरव व सम्मान के साथ देश भर में हर घर पर फहराया जाए और स्वतंत्रता का ये महा पर्व स्वच्छता का भी पर्व बनें इसी को ध्यान में रखते हुए देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोडने और उन्हें देश की आजादी व स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” का आयोजन 11 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है ।
उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिले के समस्त थानों पर भी विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अभियान में सहभागी बनने के लिए निर्देशित किया गया था ।