पुलिस ने किसान से चकमा देकर पैसे चुराने की घटना का किया पर्दाफाश
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
शातिर चोर दिन दहाड़े करते है किसानों व व्यापारियों की मेहनत की कमाई की चोरी
पुलिस ने लगातार सीसीटीव्ही कैमरे खंगाल कर की थी आरोपी की पहचान
बैंक से पैसे निकलते ही चुन लेते है शिकार पीछा कर करते है चोरी
रिपोर्टकर्ता किसान भी बैंक से पैसे निकालने के बाद पैसो का झोला मोटर साइकल पर रख कर चला गया था दुकान पर खरीदी करने
पुलिस ने जप्त किये चोरी गये नगदी 1,20,000/- रूपये
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना सनावद की पुलिस टीम ने किसान को चकमा देकर पैसे चुराने की घटना का किया पर्दाफाश कर चोरी गये नगदी 1,20,000/- रूपये जप्त करने में सफलता हासिल की है उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडवाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन में सनावद थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर एवं थाना पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा