*भगवान देवनारायण जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने को लेकर बैठक हुई*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव राहुल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि माताजी बाग पचपहाड़ (भवानी मंडी) स्थित देवनारायण मंदिर पर विगत दिवस गुर्जर समाज की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसमें 30 अगस्त को होने वाले भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर विशाल शौभायात्रा निकाली जाने के संबंध के साथ ही अन्य कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श कर सहमति एवं योजना बनी एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई अध्यक्ष बनेसिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर एवं सचिव सुरज गुर्जर व मुकेश गुर्जर को संयुक्त सचिव सर्व समाज कि सहमति से बनाया गया। बैठक के दौरान गुर्जर समाजजन उपस्थित रहे।
*फोटो :~ बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा करते*