News By- नितिन केसरवानी
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट _चुनाव आयोग कार्टून का विषय बन जाए, ये न तो लोकतंत्र की प्रतिष्ठा के लिए अच्छा है, न ही निर्वाचन आयोग की अपनी छवि के लिए।*
चुनाव आयोग आत्म-मंथन करे व लोकतंत्र और देश व देशवासियों के भविष्य के प्रति अपनी निष्ठा, भूमिका, प्रतिबद्धता, निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा का ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ S.I.R. भी करे।
चुनाव आयोग के लोग ध्यान रखें, देश में उनका अपना परिवार भी रहता है। साथ ही ये भी याद रखें कि अपने परिवार के लोगों के भविष्य के प्रति भी उनकी जवाबदेही है।
बाक़ी सबका ईमान उनके अपने साथ है।
और कुछ नहीं कहना है।