Breaking News in Primes

मौसम का ताज़ा हाल, एमपी में फिर बरसेगा मानसून, नया सिस्टम एक्टिव

हरदा-नर्मदापुरम-बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश के आसार

0 1

मौसम का ताज़ा हाल, एमपी में फिर बरसेगा मानसून, नया सिस्टम एक्टिव

 

हरदा-नर्मदापुरम-बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश के आसार

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर लौटने वाला है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे लो-प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) और ट्रफ-चक्रवात की गतिविधियों के असर से 13 अगस्त से प्रदेशभर में बारिश का नया सिस्टम सक्रिय होगा।

 

रविवार शाम राजधानी भोपाल में हल्की बारिश हुई, जबकि सागर जिले के बीना में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल जिलों में अगले 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 अगस्त से शुरू होने वाला सिस्टम प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश लाएगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

 

बारिश से पहले ही प्रदेश के कई जिले लगातार पानी से तरबतर हो चुके हैं। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!