Breaking News in Primes

गोवंश तस्करी में 3 आये पुलिस गिरफ्त में – 07 गायों एव 6 बछडे सहित चार पहिया वाहन किया जब्त

0 46

गोवंश तस्करी में 3 आये पुलिस गिरफ्त में – 07 गायों एव 6 बछडे सहित चार पहिया वाहन किया जब्त

 

झालावाड जिला पुलिस अधिक्षक अमित कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध कार्यो की चेकिंग व रोकथाम अपराधिक प्रवृत्तियों के बदमाशान को चिहिंत कर अपराधियों की धरपकड के लिये टीम गठित करनें के लिये जिले में सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये गये थे जिसमे थाना भवानीमण्ड़ी द्वारा थाना पर टीम गठित कर टीम के द्वारा गोवंश की तस्करी करते हुए 03 अभियुक्तों असरफ अफजल एवं हीरालाल गुर्जर को गिरफ्तारकर अभियुक्तगणों के कब्जे से 13 गोवंश को मुक्त करवाया गया।

पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन तथा पु.नि. थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा पिलिया से श्रीछतपुरा रोड़ राजपुर टोल प्लाजा पर गोवंश की तस्करी करते 03 अभियुक्तों असरफ अफजल एवं हीरालाल गुर्जर को गिरफ्तारकर अभियुक्तगणों के कब्जे से 7 गायों एवं 6 बछड़ों को बरामदकर 13 गोवंश तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक रजि. आरजे 29 जीए 7604 को जब्त कर अभियुक्तों से बरामद गोवंशो को मुक्त करवाया जाकर गौशाला भिजवाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण :- अशरफ 20 साल, अफजल दोनों ही 38 साल वेद व्यास कालोनी पुलिस थाना माणक चौक रतलाम एवं हीरलाल 30 साल निवासी नांगली बानी थाना गाजी जिलर अलवर है।

पुलिस टीम में सराहनीय कार्य :- पुनि. थानाधिकारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा, प्र.आ जसदीप सिंह, आरक्षक नवीन कुमार एवं रमेश चंद्र का रहा।

फोटो – पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण एवं जब्त वाहन

————————————————————

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!