Breaking News in Primes

बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन

शहर में, सशक्त पत्रकार समिति ने बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की, नेशनल मीडिया मीट के आयोजन की व्यवस्था प्रदेश के 10 जिलों के पत्रकार संभालेंगे। तारीख की शीघ्र होंगी घोषणा।

0 77

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन शहर में, सशक्त पत्रकार समिति ने बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की, नेशनल मीडिया मीट के आयोजन की व्यवस्था प्रदेश के 10 जिलों के पत्रकार संभालेंगे। तारीख की शीघ्र होंगी घोषणा।*

 

*नेशनल मीडिया मीट में पत्रकारों का भरेंगा कुंभ। 20 क्विंलट की पुष्पमाला बनेंगी आकर्षक का केंद्र बिंदु, पुष्पमाला से पत्रकार होंगे सम्मानित।*

 

 

बुरहानपुर। पत्रकारों के हक के लिए सदैव आवाज उठाने वाले ज्वलनशील मुद्दों को उठाकर शासन एवं प्रशासन से मनवाने वाले सशक्त पत्रकार समिति द्वारा पिछले वर्ष आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन (स्टेट मीडिया मीट) में मिली बड़ी सफलता के बाद बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकारों का महासम्मेलन बुरहानपुर में आयोजित होने जा रहा हैं, जिसकी तैयारियों को लेकर सशक्त पत्रकार समिति द्वारा मंडी बाजार स्थित मीडिया हाऊस कार्यालय पर बैठक रखी गई। जिसमें जिले सहित पास के अन्य जिलों से भी पत्रकार शामिल हुए। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि बुरहानपुर वासियों के लिए गौरव की बात है कि पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तरीय महासम्मेलन (नेशनल मीडिया मीट) बुरहानपुर में होने जा रहा हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 1000 से अधिक पत्रकार शामिल होंगे, जिसमें बड़े चैनल, अखबारों के संपादक भी शिरकत करेंगे। नेशनल मीडिया मीट का कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा, जिसमें प्रथम दिवस पत्रकारों की कार्यशाला (संगोष्ठी) होगी एवं सम्मान समारोह और दूसरे दिन पत्रकारों को शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भ्रमण कराया जाएंगा एवं शहर के पारंपरिक व्यंजनों को पत्रकारों के सम्मुख परोसा जाएंगा। आयोजन में आने वाले मेहमान पत्रकारों के ठहरने, भोजन, चाय, नाश्ता और ट्रेन, बस से आने पर निजी वाहन से कार्यक्रम स्थल तक लाने की पूरी व्यवस्था सशक्त पत्रकार समिति द्वारा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष आकर्षक का केंद्र बिंदु 20 क्विंटल की माला रहेंगी, जिससे पत्रकारों को सम्मानित किया जाएंगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष स्टेट मीडिया मीट में 10 क्विंटल की पुष्पमाला से पत्रकारों को सम्मानित किया गया था। विशेष रूप से इस महासम्मेलन के व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के 10 जिलों के पत्रकार संभालेंगे। जिनकी जिम्मेदारी समितियां अति शीघ्र बनाई जाएंगी। नेशनल मीडिया मीट में पत्रकारों के अलावा जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारीगण सम्मिलित होंगे। बैठक के दौरान संजय रघुवंशी, संजय शिंदे, गोपाल सावनेर, रविन्द्र इंगले, नारायण चौधरी, निलेश महाजन, संजय रघुवंशी, प्रीतम, धुलकोट ब्लॉग ‌ अध्यक्ष दिलीप बामनिया, महाजन, विनोद लोंढे, तोताराम खांडेराव, तौकीर आलम, अनिल महाजन, बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

 

*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!