*विश्व आदिवासी दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अनुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार अधिकार मित्र रामेश्वर पाटीदार ने भवानीमंडी न्याय क्षेत्र के ग्राम रुणजी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया। अधिकार मित्र ने शिविर में इस दिन के उद्देश्य, आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा करना, उनके योगदान को पहचान देना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना आदि के साथ कहा की आदिवासी लोग न केवल अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचाए हुए हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग और समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इसी के साथ ही नालसा की विभिन्न योजनाओं – जनजातीय अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन योजना-2015, एससी – एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006, आदिवासी अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना 2015 व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011, एवं नालसा की हेल्प लाइन नंबर -15100 एवं वेब पोर्टल, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर- 1098, वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण कानून आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।