*JAR ने किया नव नियुक्त एसीबीईओ कल्याणमल मेघवाल का स्वागत किया*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(JAR) के पदाधिकारियों ने भवानी मंडी शिक्षा विभाग के नव नियुक्त अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम कल्याणमल मेघवाल का उनके आवास पर जाकर स्वागत किया और बधाई दी। JAR जिला मीडिया प्रभारी अमजद अली ने बताया कि इस दौरान टीम के विशेष सहयोगी समाजसेवी शिक्षक कल्याणमल मेघवाल को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत कर बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा, जिला महासचिव दिलीप कुमार शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रावल, जिला कोषाध्यक्ष संस्कृति जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू वर्मा,अवधेश दीक्षित व विष्णु सुमन आदि उपस्थित रहे।
*फोटो :~कल्याणमल मेघवाल का स्वागत करते JAR पदाधिकारी एवं सदस्य*