शिव कुमार शर्मा
शिवरीनारायण
संवाददाता
*तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित*
रिगनी / खरौद *कोड़ाभाट मंडल* छत्तीसगढ़ की काशी लक्ष्मणेश्वर भगवान एवं मां शबरी की पावन धरा सवरा धर्मशाला जरहापारा में तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े द्वारा जिला कार्यालय कार्यशाला के पश्चात उनके मार्गदर्शन में आगे के कार्यक्रम को लेकर सभी मंडलों में प्रभारी सह प्रभारी बनाया गया जिसमें मंडल प्रभारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय सिंह सह प्रभारी विकास शर्मा जिला कार्य समिति एवं मंडल के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह नगर पंचायत गोविंद यादव मंडल संयोजक धरम सिदार सहसंयोजक सुनील खुटे द्वारा बैठक आयोजित किया गया जिसमें मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आगे की तैयारी को लेकर बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी विगत कई वर्षों से संपूर्ण देश में बृहद रूप में तिरंगा यात्रा निकाली जाती है यह ध्वज नहीं है हमारे गर्व शौर्य बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति की प्रतीक है पहले की सरकार 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को शासकीय जगह पर ही औपचारिकता ध्वजारोहण करती थी किंतु देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में शासकीय जगह के साथ घर-घर प्रतिष्ठानों से लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जाती है पाकिस्तान सरकार एवं उनके आतंकवादियों द्वारा सुनियोजित ढंग से आतंकवादी हमला कर पहलगाम में 27 निर्दोषों को धर्म पूछ कर सिंदूर उजाडा गया जिसका प्रतिशोध नारी सशक्तिकरण के रूप में करनल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर बयोमिका सिंह एवं देश के तीनों सेनाओं के द्वारा हमारे राष्ट्र की शक्ति ब्रह्मैश राफेल लड़ाकू विमान स्वदेशी ड्रोन से घर में घुसकर उन आतंकवादियों को मारते हुए उनके ब बकर को उजाडा गया पहले की सरकार सिर्फ हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं हम शांति चाहते हैं बातचीत का प्रस्ताव भेजते थे सरकार अलगाववादी आतंकवादियों के पास किंतु अब उनको मुंहतोड़ जवाब दी जाती है। अन्य विषयों पर अतिथियों के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई एवं आगे कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त करते हुए 11 तारीख को खरौद से पकरिया तक मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर भारत माता वंदे मातरम की जय उद्घोष के साथ गांव गांव तक पहुंचेगी साथ ही हशहीद स्मारक को साफ सफाई करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करना 13 से 15 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर प्रतिष्ठानों एवं अन्य जगहों पर ध्वज लगाना 14 अगस्त को भारत के विभाजनजिला कार्यालय द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका पर कार्यशाला के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई एवं प्रभारी नियुक्त किया गया इस अवसर पर महामंत्री उत्तम सोनी सनत साहू जनपद सदस्य अश्विनी कुर्रे उपाध्यक्ष महेश्वर यादव डमरू मनहर राम कीर्तन कश्यप शरद चंद्र शर्मा सम्मेलाल साहू चंद्रवती सोनी राम कीर्तन कश्यप गोपाल आदित्य हृदय यादव रामकृष्ण सोनी प्रखर यादव गणेश चौहान जनक राम भारद्वाज हृदय नारायण यादव सुखनंदन देवांगन अश्वनी देवांगन प्रखर यादव रामकली दात सी पंकज सोनी लकेश्वर साहू खिलावन साहू पुष्पराज त्रिपाठी चिराग पाठक रोशन रही अभिमन्यु सिदार मनोज यादव जितेंद्र देवांगन अजय पाल राघवेंद्र भूरेलाल गणपति साहू यादव बलदाऊ यादव राजेंद्र आदित्य विजय यादव मनहरण लाल यादव आशीष के सर्वानी रविकांत कमल आदित्य हुलास साहू रमेश कन्हैया दिल हरण तुलसी सोनचरण हे कृष्णा साहू शिवकुमार के साथ कार्यशाला में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन महामंत्री उत्तम सोनी बसंत यादव एवं आभार प्रदर्शन मंडल संयोजक द्वारा किया गया।