Breaking News in Primes

मिश्रोली में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

0 6

*मिश्रोली में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं*

 

*जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश*

 

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

 

त्रिस्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए गुरूवार को पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत मिश्रोली में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुआ जिसमें जिला कलक्टर ने उपस्थित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण में कोई कोताही ना बरती जाए उनकी समस्याओं का निस्तारण करवाकर राहत पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित करवाने का कार्य भी करें।

आगे सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी राजकीय विद्यालय, कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र व चिकित्सा संस्थान का भवन अगर जर्जर अवस्था में है तो उसे संचालित न करें और ऐसे जर्जर विद्यालयों के भवनों में बच्चों को न बिठाए उस भवन को ध्वस्त करवाने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रोली से पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदगी होने की समस्या निदान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारी को जांच कर पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करवाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने साथ ही पास में स्थित पुराने पुलिस थाने के भूमि को विद्यालय को निर्माण हेतु आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए साथ ही बेसहारा पशुओं के सड़कों पर विचरण से होने वाली समस्या के निरस्करण हेतु स्थानीय गौशाला को पशुओं की संख्या के आधार पर अनुदान राशि बढ़ाने के संबंध में पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।

*वर्षों पुराने तीन जर्जर राजकीय भवनों को गिराने के दिये निर्देश*

ग्रामीणों द्वारा नाहरघट्टा रोड़ पर वर्षों पुराने तीन जर्जर राजकीय भवनों को गिराने के अनुरोध पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर उक्त भवनों को घ्वस्त कराने जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाइप लाईन के अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने एवं खोदी गई सड़कों को गुणवत्ता के साथ मरम्मत करवाने की मांग पर संबंधित पटवारी को मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित विभाग के माध्यम से शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

इसी में अतिक्रमण,खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, बिजली, सड़क संबंधित अन्य परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रद्धा गोमे सहित स्थानीय प्रशासक, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*फोटो :~ त्रिस्तरीय जन सुनवाई में कलक्टर अजय सिंह राठौर, उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!