विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी रक्षा बंधन मे घर ना पहुंच पाने वाले कर्मचारियों की कलाईयों पर सजी राखी
विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
रक्षा बंधन मे घर ना पहुंच पाने वाले कर्मचारियों की कलाईयों पर सजी राखी
अनूपपुर / नौकरी मे अवकाश ना मिलने की विवशता के कारण रक्षा बंधन मे घर जा कर बहनों से राखी ना बंधवा पाने वाले पुलिस कर्मियों और न्यायालय मे कार्यरत लोगों को विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों ने माथे पर तिलक लगा कर राखी बांधी।
राखी के धागे में विश्वास और स्नेह के बंधन को सम्मान देते हुए लोगों ने उन्हें प्रणाम् किया।
दुर्गा वाहिनी की बहनों ने कोतवाली अनूपपुर , एसडीओपी कार्यालय के साथ न्यायालय परिसर मे भी कर्मचारी ,अधिकारियों को राखी बांधी।
ड्यूटी के कारण जो लोग घर नहीं जा पाए ,ऐसे पुलिस कर्मियों को बहनों की कमी दूर करते हुए दुर्गावाहिनी बहनों ने राखी बांध कर प्रेम का त्यौहार मनाया।
इस शुभ अवसर पर पुलिस ने भी उठाया बहनों की सुरक्षा का जिम्मा
बहनों ने भाई का कराया मुंह मीठा
पुलिस कर्मी भाइयों ने बहनों को उपहार दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कविता मिश्रा जी सीता राठौड़ जी और राम भाई राठौड़ जी एवं दुर्गा वाहिनी की अन्य कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।