Breaking News in Primes

विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने वनवासी बस्ती में लाड़ली बहना के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व दिए उपहार* 

0 21

*विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने वनवासी बस्ती में लाड़ली बहना के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व दिए उपहार*

 

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ से प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में “रक्षाबंधन” के उपहार स्वरूप योजना की किस्त रु 1250 की राशि के साथ ही शगुन के रूप में रु 250 की अतिरिक्त राशि मिलाकर कुल रू 1541.76 करोड़ से अधिक की राशि उनके खस्ता में अंतरित की गई।इसी के परिपेक्ष्य में गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के द्वारा भी वनवासी बस्ती सावंत कोटड़ा में रक्षा बंधन पर्व मनाया जाकर लाडली बहना से तिलक करवाकर राखी बंधवाई गई तथा उन्हें उपहार शगुन स्वरूप भेंट किए गए। इस अवसर पर वनवासी बस्ती की लाडली बहना एवं क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मानपुर मंडल अध्यक्ष आदित्य मंगलौरिया,गोपाल सिंह सिसोदिया,अनिल राठौड़, श्याम धाकड़,विष्णु पाटीदार,सरपंच राजू पोरवाल,बलराम गुर्जर, सोनू भारती, सुंदर लाल परमार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*फोटो :~ वनवासी बस्ती में लाडली बहना से राखी बंधवाकर शगुन भेंट करते विधायक सिसोदिया*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!