Breaking News in Primes

ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यंत्र के लिए कृषकों का किया गया चयन

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू/सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन/नेशनल फूड सिक्योरिटी एण्ड न्यूट्रीशन मिशन/त्वरित मक्का विकास योजना/एन.एम.ई.ओ. योजनान्तर्गत 52 कृषि यंत्रों के लक्ष्य के सापेक्ष 202 कृषकों के द्वारा दर्शन पोर्टल 2.0 पर बुकिंग दिनांक-27.06.2025 से दिनांक-12.07.2025 की मध्यरात्रि 12ः00 तक की गयी, जिसमें कृषि यंत्र जैसै-रोटावेटर, स्ट्रारीपर, कम्बाइन हार्वेस्टर, सुपर एस.एम.एस., स्माल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर, मल्टी क्राप थ्रेशर, मेज सेलर, हैरो, कल्टीवेटर आदि यंत्रों की ई-लाटरी का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज एन.आई.सी. सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी।

कृषि यन्त्रीकरण की समिति के द्वारा कृषि यंत्रों में लक्ष्य से अधिक बुकिंग वाले कृषकों की यन्त्रवार ई-लाटरी की गयी, जिसमें विकासखण्ड-मंझनपुर के सादिक इदरीसी पुत्र मो0 यूनुस का चयन लेजर लैण्ड लेवलर कृषि यंत्र के लिए किया गया हुआ, जिसका मैसेज सादिक इदरीसी के मोबाइल पर प्राप्त हुआ और कमेटी के समस्त सदस्यों के द्वारा कृषक का अभिवादन किया गया। इसी क्रम में विकासखण्ड-सरसवां के मधुकर मिश्र पुत्र अयोध्या प्रसाद मिश्र का चयन कम्बाईन हार्वेस्टर विथ सुपर एस.एम.एस. तथा विकासखण्ड-नेवादा के स्वामी नारायण दास पुत्र ज्ञानदास, ननकू पुत्र मिठाईलाल का चयन रोटावेटर के लिए हुआ। जनपद के 26 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से हुआ तथा 86 कृषकों का नाम प्रतीक्षा सूची में चयनित हुआ है, जिसका मैसेज चयनित/प्रतीक्षारत कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्वतः चला गया है। अगर किन्हीं कारणों से चयनित कृषक के द्वारा निर्धारित अवधि https://agridarshan.up.gov.in पर बिल अपलोड नहीं किया जाता है। प्रतीक्षारत कृषक का स्वतः चयन हो जाएगा। इस प्रकार लाटरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुयी साथ ही अन्य यंत्रों यथा कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फार कस्टम हायरिंग सेन्टर, कृषि ड्रोन की ई-लाटरी तिथि निदेशालय से प्राप्त होते ही ई-लाटरी का आयोजन किया जाएगा। ई-लाटरी आयोजन कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, कौशाम्बी, जिला उद्यान अधिकारी, कौशाम्बी, अपर जिला कृषि अधिकारी, कौशाम्बी, प्रबन्धक लीड बैंक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषक श्री राम अभिलाष आदि तथा जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आये हुए कृषकगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!