Breaking News in Primes

अध्यक्ष जिला पंचायत एवं सदस्य उ.प्र.राज्य महिला आयोग ने “काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव“ समापन समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

अध्यक्ष जिला पंचायत एवं सदस्य उ.प्र.राज्य महिला आयोग ने शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

कौशाम्बी: अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर एवं सदस्य उ.प्र.राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा ने उदयन सभागार में आयोजित “काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव“ समापन समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत व सदस्य उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने शहीदों के परिजनों-संगीता यादव, राजदुलारी व मानवती को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही “काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव“ विषय पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित भाषण व निबंध प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,मंझनपुर परिसर में एक पेड़ मॉ के नाम पर पौधारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण के प्रति जागरूक भी किया।

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन, हम सब के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है। काकोरी ट्रेन एक्शन, स्वतंत्रता संग्राम का बहुत ही महत्वपूर्ण अध्याय हैं। इसने स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया। भारतीय जनता गुलामी की जंजीरों को तोड़कर स्वतंत्र होने के लिए तत्पर हो गई। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग आगे चलकर चाहे जिस क्षेत्र में कार्य करें, लेकिन जब भी देश की बात आए तो सब लोग एकजुट होकर देश हित में कार्य करें।

सदस्य उ.प्र.राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि हम सब अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कारण ही स्वतंत्र रूप से जी रहे हैं। काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना ने यह साबित कर दिया कि भारत अब और गुलामी नहीं सहेगा। इस घटना ने क्रांतिकारी आंदोलन को नई दिशा और प्रेरणा दी। इसे भारत के स्वतंत्रता संग्राम का साहसिक अध्याय माना जाता है। काकोरी के शहीद आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक अपने देश को विकसित बनाना है, तो हम सबको अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को अपने जनपद प्रदेश एवं देश में बनी हुई चीजों का ही उपयोग करना चाहिए, इससे अपना देश आर्थिक रूप से सक्षम होगा और देश के लोगों की भी आय बढ़ेगी।

समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी शैलेन व्यास, उपायुक्त एनआरएलएम सुखराज बन्धु एवं जिला पंचायतराज अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!