नेतृत्व की ओर पहला कदम– विद्यालय में शपथ विधि समारोह का आयोजन
खंडवा/खालवा- दिनांक 07 अगस्त को पुष्पा हाई स्कूल एवं संत टेरेसा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रोशनी में विद्यार्थियों के लिए शपथ विधि समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। यह समारोह विद्यालय के नवनियुक्त छात्र परिषद् के सदस्यों को उनके पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाने के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान शाला परिसर में नवनियुक्त छात्र छात्राओं द्वारा फ्लेग मार्च किया गया।
समारोह की शुरुआत प्रार्थना और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात शाला प्रबंधक फादर सजी वी कुरियन द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में नेतृत्व के महत्व और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद नव-नियुक्त स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन, उप-कप्तान तथा अन्य छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर और शपथ दिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। शपथ समारोह का संचालन छात्रा अक्षया और अदिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडवा डायसिस के शिक्षा सचिव फादर जॉन विक्टर ने सभी छात्र-छात्राओं को ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता और अनुशासन के साथ अपने पद का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक शपथ ली कि वे विद्यालय के नियमों का पालन करेंगे और एक आदर्श विद्यार्थी बनकर दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में नेतृत्व, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने वाला रहा।
कार्यक्रम में प्राधानाचार्य सिस्टर फतिमा, वरिष्ठ अध्यापक श्री अशोक सिंह चौहान, सिस्टर अपर्णा, सलिल भाटे, अलविनूस केरकेट्टा, राजेन्द्र साकल्ले, सरिता गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।