“छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल द्वारा सावन झूला उत्सव का भव्य आयोजन”
किरंदुल: छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल के तत्वावधान में परंपरागत उल्लास और हर्षोल्लास के साथ सावन झूला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपरा और महिला सहभागिता को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत देवी-देवताओं के पूजन एवं पारंपरिक गीतों के साथ हुई। सभी समाज कि महिलाओं और बच्चो ने सावन की रिमझिम फुहारों के बीच झूला झूलते हुए लोकगीतों पर झूमकर समां बाँध दिया। कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने आयोजन को जीवंतता प्रदान की। ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में समरसता और मेल-जोल की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। सभी समाज के महिला अध्यक्षो ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी जड़ों से जुड़ी रहें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंडल के सभी सदस्यों, सभी समाज के महिला सदस्यों और बच्चो का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।