Breaking News in Primes

*खरगोन पुलिस ने युवक का अपहरण कर उससे मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार*

0 3

थाना मण्डलेश्वर
*खरगोन पुलिस ने युवक का अपहरण कर उससे मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार*

 

लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान

• *घटना में शामिल 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
• *आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुती वेगेनर कार, बेल्ट, प्लास्टिक का पाईप एवं लोहे का सरिया किया जप्त*
• *घटना संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल आरोपियों को किया गिरफ्तार*

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 07.08.25 को पुलिस थाना मण्डलेश्वर पर फरियादी पियूष ने सुचना दी कि दिनांक 05.08.25 को चोली रोड ठनगांव तलाब के पास से मुझे अनमोल राठौर, रुपेश कुशवाह व अन्य 02 लोगो ने मुझे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया व लगभग 3-4 घंटे मुझसे मारपीट करने के बाद मुझे चोली रोड पर लावारिस छोड़ दिया जिसके बाद मैंने अपना इलाज एक निजी अस्पताल में करवाया व अब रिपोर्ट करने आया हूँ । प्राप्त सुचना पर पुलिस थाना मण्डलेश्वर में अपराध क्रमांक 229/25 धारा 140(3), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल व एसडीओपी मण्डलेश्वर श्रीमती श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि श्री दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!