News By- नितिन केसरवानी
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी की ओर से भारत सरकार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत हर नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा पर अपने विचार रखते हुए कहा इसका उद्देश्य केवल तिरंगा लहराना नहीं है, बल्कि देश के प्रति हमारे जुड़ाव और गर्व की भावना को पुनर्जीवित करना है तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी आज़ादी की पहचान, बलिदानों की याद और एकता का प्रतीक है। जब हर घर पर तिरंगा फहराता है, तो वह दृश्य हमें यह याद दिलाता है कि हम सब एक हैं – जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर एक भारत। आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं। तिरंगा केवल दीवार पर नहीं, दिल में भी होना चाहिए। हर घर तिरंगा, हर दिल में भारत! महाविद्यालय के बच्चों के साथ एन. एन. एस इंचार्ज डॉ. मोहम्मद आदिल और पंकज पाल रैली के माध्यम से घर-घर तिरंगा अभियान को पहुंचाने का प्रयास किया ।