News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराजः यूपी एसटीएफ ने झारखंड के खुंखार अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया है। यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एटीएस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में यूपी एसटीएफ ने धनबाद के खूंखार अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू को मार गिराया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बदमाश के पास से एक एके 47, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। शातिर बदमाश आशीष रंजन उर्फ छोटू ने शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे पर खुद को घिरता देख एके 47 और 9 MM पिस्टल से एसटीएफ टीम पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
एटीएस ने की घेराबंदी तो चला दी गोली
एसटीएफ प्रयागराज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जेसी मल्लिक रोड, धनबाद, झारखंड अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है। जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी का पकड़ने का प्रयास किया गया। उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK 47 और पिस्टल से फायर किया गया।
आशीष अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहै थाना शंकरगढ़ के रास्ते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था। इसकी सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज टीम अलर्ट हो गयी। इंस्पेक्टर जेपी राय ने प्रभंजन पांडेय, रोहित सहित अन्य के साथ शंकरगढ़ पहुंच कर घेरेबंदी की। टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधी आशीष रंजन उर्फ़ छोटू सिंह ने टीम पर जान से मारने की नियत से एके-47 और पिस्टल से फायर किया। इससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बचे। इसमें इंस्पेक्टर सहित अन्य जवान बाल बाल बच गए। उन्होंने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो अपराधी आशीष गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अभियुक्त आशीष रंजन उर्फ़ छोटू सिंह मूलरूप से जेसी मालिक रोड, धनबाद, झारखंड का रहने वाला था। उसके कब्जे से एके-47, 9 एमएम की पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद हुयी है।