ग्रामीणों ने संपर्क सड़क बनाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में ग्रामीणों एवं किसानों द्वारा भवानीमंडी से रामगंजमंडी सड़क मार्ग पर स्थित विभिन्न गांव में संपर्क सड़क बनाई जाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि क्षेत्र के सड़क मार्ग पर स्थित विभिन्न गांव में संपर्क सड़क का अभाव है जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आजादी के बाद से ही गांवो को संपर्क सड़कों से नहीं जोड़ा गया जिससे बारिश में फिसलनयुक्त कीचड़ तो गर्मी व ठंड में धूल भरे गुब्बारे का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर पूर्व में भी हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा संपर्क सड़क नहीं बनाए जाने पर आगामी पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई। साथ ही बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से राजगढ़ बांध की मुख्य नहर मे पानी के कारण मिश्रोली में कई किसानों के खेतों में पानी भरने से संपूर्ण फसल नष्ट हो गई जिससे खराब हुई फसलों का आकलन करवाकर मुआवजा बीमा क्लेम, फसल मुआवजा का भुगतान करवाने व नहर के समुचित पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की गई। इसी के साथ 2024 की खरीफ फसलों के नुकसान को लेकर भी बीमा एवं मुआवजा राशी की मांग की गई।
भारतीय किसान संघ प्रचार प्रमुख पवन पाटीदार ने बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा इन सभी मांगों को लेकर बैठक आयोजित की गई, इसके पश्चात रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मंत्री गोपाल पाटीदार, मंडी प्रमुख बाबूलाल पाटीदार, राजेश प्रमुख, भारत पाटीदार, गौशाला प्रमुख दूल्हेंचंद, जल संरक्षण मुख्य महेश धाकड़ सहित तहसील के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो :~ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान संघ