ओम शांति भवन सेवाकेंद्र खरौद में अन्तिम श्रावण सोमवार को श्रावण उत्सव मनाया गया
शिव कुमार शर्मा शिवरीनारायण
रिगनी खरौद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओमशांति भवन सेवाकेंद्र खरौद में श्रावण मास की अन्तिम सोमवार को श्रावण महोत्सव मनाया गया। पवित्र श्रावण मास में प्रतिदिन द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी का दर्शन कर श्रद्धालुगण वरदान एवं आशीर्वाद प्राप्त किये। हजारों लोग दर्शन लाभ प्राप्त कर अपना जीवन सफल किया। सोमवार दिनांक 4 अगस्त को सेवा केन्द्र के भाई बहनों एवं महिला पार्षदों ने मिलकर श्रावण उत्सव का आनन्द लिया। दैनिक भास्कर व इंडिया टीवी 18 के पत्रकार श्री मेलाराम कश्यप ,उनकी धर्मपत्नी ,पार्षद श्रीमती दीपशिखा यादव,गेंदबाई आदित्य, नीलम यादव भी उपरोक्त आयोजन में शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भगवान शिव की आरती के साथ किया गया आसपास के सभी गीता पाठशाला के भाई बहनों ने भी श्रावण उत्सव का आनन्द लिया। श्री शंकर पार्वती जी की जीवंत झांकी सजाई गई जिसमें कुमारी भूमिका शंकर जी के रूप में एवं कुमारी इशिका, माता पार्वती के रूप में सुशोभित थी।श्रावण झूले के साथ ही रास,गरबा नृत्य आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। खरौद सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु.मंजू दीदी ने सभी को भोग प्रसाद वितरण किया एवं शिव जी की कथा सुनाई। आपने बताया कि परमात्मा शिव ज्योति बिन्दु स्वरूप हैं। अभी पुरुषोत्तम संगमयुग में आकर प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा सभी शास्त्रों का सार सच्ची गीता ज्ञान मुरली के रूप में सुना रहे हैं। और पुण्यात्मा बना रहे हैं। उपस्थित भाई बहनें ममता बहन, अनीता बहन, चन्द्रकान्ता बहन, सीता बहन, मीनू बहन , योगी भाई, बिहारी भाई, तोमन भाई धनसाय भाई आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।