Breaking News in Primes

खरगोन यातायात थाने ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

0 6

जिला खरगोन

*खरगोन यातायात थाने ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान*

 

खरगोन जिले से प्राईम संदेश

 

• *यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सोलंकी ने बच्चों को बताए यातायात के नियम*

• *अभियान मे बच्चों बिना हेलमेट पहने या बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने की दी समझाइश*

• *दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवर स्पीडिंग आदि यातायात नियमों से कराया अवगत साथ ही प्रति वर्ष होने वाले वाहन दुर्घटनाओ के संबंध मे भी बताया गया*

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार बढ़ते वाहन दुर्घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के द्वारा लगातार आम जन को जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमती शकुन्तला रूहल के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

 

इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.08.2025 को स्थानीय District Institute of Education & Training Khargone के लगभग 250 बच्चों एवं स्कूल स्टॉफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा समस्त बच्चों को यातायात जागरूकता संबंधित पम्पलेट्स बाटे गए तथा मौजूद बच्चों को वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीटबेल्ट पहनने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, ओवर स्पीडिंग न करने आदि नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया एवं उनके परिजनों को भी समझाईश देने हेतू बताया गया जिससे कि वाहन दुर्घटनाओ मे कमी आ सके ।

 

उक्त जागरूकता अभियान के दौरान यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सोलंकी तथा District Institute of Education & Training Khargone के प्राचार्य श्रीमति रश्मि जी एवं प्रआर.705 मोहन बर्फा, आरक्षक 03 सुनिल थाना यातायात खरगोन से मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!