News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में सिंचाई, जल निगम एवं नलकूप विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता,नलकूप से कहा कि नलकूप खराब होने पर तत्काल ठीक कराया जाना सुनिश्चित किया जाय,जिससे किसानों को सिंचाई के लिए समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने अवर अभियंताओं का रोस्टर निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,नलकूप से कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के नियंत्रण में सप्ताह में 03 दिन जनपद कौशांबी में रहकर कार्य करें तथा किसानों की नलकूप से संबंधित समस्याओं को निस्तारित करें। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपद कौशांबी में नलकूप मोटरों के मरम्मत के लिए कार्यशाला बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम, सिंचाई व नलकूप से कहा कि इस माह की तृतीय बृहस्पतिवार को तहसील चायल में किसान यूनियन के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं को निस्तारित किया जाय तथा उन्हें शासन द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।