बनास नदी के पास पुनः धसी एमपीआरडीसी की रोड, बड़ी दुर्घटना की संभावना।
*राघवेंद्र द्विवेदी धौहनी विधानसभा*
लगभग महीने दो महीने के अंदर पुनः दूसरी बार एमपीआरडीसी की रोड बह कर धस गई है जहां बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर जिम्मेदारों में कोई सक्रियता या दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है। लोगों ने मीडिया को फोटो वीडियो उपलब्ध कराते हुए घटना की जानकारी देते हुए शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने व सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने की मांग किए हैं ।
बता दें कि यह वही रोड व स्थान सीधी से ब्यौहारी मार्ग बनास नदी जो सीधी- सहडोल की सीमा बनाती है रोड निर्माण होने पर कई बार बह चुकी है जिसका मरम्मत न निर्माण कार्य मात्र औपचारिकता पूर्ण तक सीमित है सही और सार्थक प्रकलन से मरम्मत न होने के कारण यहां पास यह रोड निरंतर नाले के पानी के बहाव में कट रही है।
अभी हाल ही में पहली बारिश में यहां की रोड बह गई थी।जिसके मरम्मत कार्य कराए जाने के लिए विभाग द्वारा सीधी एवं शहडोल कलेक्टर को पत्र जारी कर 15 दिन के लिए रोड प्रतिबंध करने की पेशकश की थी। इन 15 दिनों में यहां मात्र एक-दो दिन मिट्टी व हार्ड शोल्डर डाल औपचारिकता पूर्ण करते हुए रोड चालू कर दिया गया था। जो पुनः बारिश के पानी में बह कर धस चुकी है। यदि समय रहते इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान व नजर नहीं जाती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है।