Breaking News in Primes

मनोज जायसवाल के नेतृत्व में निकाली विजय संकल्प कावड़ यात्रा

0 2

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

 

*मनोज जायसवाल के नेतृत्व में निकाली विजय संकल्प कावड़ यात्रा*

 

झिरन्या । श्रावण माह के पावन अवसर पर हर-हर महादेव की जयघोष के साथ शिवना से दिवाल स्थित खुश्यालेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत शिवना से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र जल से कावड़ें भरीं। शाम के समय कावड़िए खुशयालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया गया । इसके पश्चात कावड़ यात्रा का समापन हुआ यह यात्रा लगातार 2 वर्षों से आयोजित की जा गई है। यात्रा का यह तीसरा वर्ष है झिरन्या जनपद उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देना है। इस बार यात्रा में करीब

लगभग 500 श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें मातृशक्ति की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। यात्रा के दौरान महामंडलेश्वर विष्णुगिरी जी बापू का सानिध्य मिला।

 

सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।साथ ही जगह जगह से स्वागत हुआ जिसमें भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष लालू जामलकर द्वारा स्वागत किया।कावड़ियों के अनुसार, यात्रा केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि यह समाज में भाईचारे और सहयोग की मिसाल पेश करती है।

 

*झिरन्या। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!