केशरवानी समाज के युवाओं द्वारा भंडारे का आयोजन
सेवा, समर्पण और संस्कार का संगम
शिव कुमार शर्मा
ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण
धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में प्रत्येक शनिवार को हजारों श्रद्धालु, आस्था और भक्ति से सराबोर होकर त्रिवेणी संगम से पवित्र जल भरते हैं और परसाही के लिए प्रस्थान करते हैं। इन श्रद्धालुओं की सेवा और सत्कार हेतु केशरवानी समाज, शिवरीनारायण के ऊर्जावान युवाओं द्वारा मध्यनगरीय चौक में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक चले इस आयोजन में युवाओं ने स्वयं अपने हाथों से भोजन तैयार किया और श्रद्धालुओं को स्नेह, भक्ति और सेवा भाव से भोजन कराया। गर्म-गर्म प्रसाद पाकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और केशरवानी समाज के इस पुण्य प्रयास की खुले दिल से सराहना की।
इस अवसर पर समाज के युवाओं का निस्वार्थ समर्पण, श्रम और अनुशासन दर्शाता है कि जब संकल्प सेवा का हो, तो कोई कार्य असंभव नहीं। यह आयोजन अन्य सामाजिक संगठनों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है।