लोकेशन धामनोद
बच्चे साइबर क्राइम से बचे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
धामनोद।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई धामनोद में शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार की और से किया गया।इसमें आपके विधिक अधिकार, जागरूकता और कई महत्वपूर्ण बाते न्यायधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप सोनी ने बताई। यहां आते ही उनका स्वागत आईएमसी चेयरमैन आई.टी.आई. सीमा मिश्रा और संस्था प्राचार्य दिनेश ठाकुर ने किया।परिचय सीमा मिश्रा ने दिया।यहां प्रदीप सोनी ने बताया कि जिला विधिक के माध्यम से किस तरह जरूरतमंद को निशुल्क सहायता उपलब्ध कराई जाती है।छात्रों को बताया कि कैसे युवा साइबर क्राइम और और मोबाइल की लत से अपना स्वयं का नुकसान करता है।बताया कि 18 वर्ष से कम नाबालिक होते है ये समय सोच विचार कर कार्य करना चाहिए। मोबाइल चलाते समय या रिल बनाते समय कोई कोई फोटो गलत तरह से करने से वो क्राइम का रूप ले लेता है इसलिए सावधानी रखे।।उन्होंने अपने सरल शब्दों में उपस्थित शिक्षकों को भी प्रभावी मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आपकी सजगता इन छात्रों के साथ समाज को नई दिशा देगी।कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और पैरा लीगल वालंटियर तहसील धरमपुरी मनीष छाबड़ा और सुनील मिश्रा भी उपस्थित थे। प्राचार्य दिनेश ठाकुर ने कहा कि जिला विधिक के माध्यम से छात्रों को प्रभावी मार्गदर्शन मिला। उन्होंने आगे भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन का कहा जिस पर सहर्ष सहमति दी गई।