Breaking News in Primes

घायल युवक को झाड़ियों में फेंककर भाग गए वाहन सवार अपराधी

0 53

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलमचंद गांव के नजदीक झाड़ी में गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे एक अज्ञात युवक खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ा मिला है क्षेत्र के लोग खेती किसानी के लिए जा रहे थे तो झाड़ी में देखा कि युवक कराह रहा है और खून से लथपथ है ग्रामीणों ने घटना की जानकारी संदीपन घाट थाना पुलिस को दिया सूचना मिलते ही संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया संदीपन घाट थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है घायल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है लोगों ने बताया था कि कुछ बदमाश युवक आए थे और एक घायल युवक को गाड़ी से झाड़ी में फेंक कर चले गए हैं मौके पर पहुंचे तमाम लोग युवक की पहचान नहीं कर सके हैं जिससे आशंका जताई जाती है कि युवक कहीं बाहरी है हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है।

गाड़ी से आए बदमाशों ने अज्ञात घायल युवक को दिन दहाड़े झाड़ियों में फेंककर भाग गए हैं बदमाशो को युवक को फेंकते हुए लोगों ने देखा है आपराधिक घटनाओं को वाहनों से अंजाम दिया जाता है पुलिस ने घायल को झाड़ियों से बाहर निकाला, युवक की हालत नाजुक है और डाक्टरों ने घायल युवक को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की गाड़ी वाहन कैद हो गया है सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है और संभावना है कि पुलिस जल्द ही गाड़ी में सवार लोगों तक पहुंच जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!