मोक्ष सप्तमी पर निर्वाण लाडू महोत्सव का हुआ आयोजन
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
भवानीमंडी में दिगंबर जैन समाज द्वारा मोक्ष सप्तमी के अवसर पर निर्वाण लाडू महोत्सव का आयोजन किया गया। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली ने बताया कि मोक्ष सप्तमी के अवसर पर नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिद्वय निष्पक्ष सागर व निस्पृहसागर महाराज के सानिध्य में अभिषेक व पूजन किया गया जिसमें प्रथम शांतिधारा का लाभ विजय जैन जूली परिवार, द्वितीय शांतिधारा का लाभ पंकज जैन नागपुर, निर्वाण लाडू चढ़ाने की बोली विजय जैन जूली परिवार, कमल सांवला परिवार, अशोक जैन प्रिंस जैन कड़ोदिया वाला परिवार, मयंक जैन परिवार व मोहन जैन परिवार द्वारा ली गईvवही संपूर्ण कार्यक्रम के पुण्यार्जक मयंक जैन परिवार रहे। जहां हर्षोल्लाह से संगीतमय पूजा अर्चना के साथ भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया इसके पश्चात श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पारसनाथ की विधि पर भी निर्वाण लाडू चढ़ाकर धर्मध्वजा चढ़ाई गई साथ ही इस अवसर पर बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओं द्वारा निर्जला उपवास रखा गया।
फोटो :~ प पू महाराज सा विधान पूर्ण करवाते।