कोतवाली सराय अकिल में नवागत थाना अध्यक्ष की व्यापारियों व समाजसेवियों के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक, क्षेत्र में भयमुक्त माहौल का आश्वासन
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सराय अकिल कोतवाली सराय अकिल में नवागत थाना अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह ने आज दोपहर 3:00 बजे थाना क्षेत्र के पत्रकारों, व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना था, जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किए।
बैठक में व्यापार मंडल युवा नगर अध्यक्ष गौरी शंकर मोदनवाल, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, अनिल केसरवानी, गोपाल जी केसरवानी, संदीप केसरवानी, नितिन केसरवानी, रॉबिन अग्रहरि, सचिन केसरवानी (युवा नगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन उद्योग), कुलदीप कुमार ताम्रकार, हैप्पी केसरवानी, शुभम केसरवानी, सतीश चंद्र जायसवाल, विकास, धीरज जायसवाल, रोहित केसरवानी सहित क्षेत्र के कई प्रमुख व्यापारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
थाना अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह ने सभी को क्षेत्र में भयमुक्त माहौल सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारियों से बाजार की सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुझाव मांगे। साथ ही, समाजसेवियों और पत्रकारों से सामुदायिक जागरूकता और प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, “हम सभी के सहयोग से सराय अकिल को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करेंगे।”
बैठक के दौरान व्यापारियों ने नवागत थाना अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें तरह-तरह के तोहफे देकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए थाना अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। यह बैठक क्षेत्र में सामुदायिक एकता और प्रशासनिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।