Breaking News in Primes

ब्लॉक कांग्रेस ने किया संविधान बचाओ आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन

0 50

*ब्लॉक कांग्रेस ने किया संविधान बचाओ आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन*

ब्लॉक टिपोर्टर ओम सोनी

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आदेश पर प्रदेश स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक संविधान बचाओ आंदोलन को लेकर कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है इसी के चलते ब्लॉक कांग्रेस भवानी मंडी द्वारा भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ब्लाक अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार की अध्यक्षता, और विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कियाl

ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता अख़्तर अली ने बताया कि आज जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार संविधान में तरह तरह के बदलाव कर रही है उससे इनकी मंशा का पता चलता है कि आने वाले समय में यह संविधान को पूरी तरह बदल न दे। देश का संविधान मूल रुप से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रारूप समिति द्वारा जो तैयार किया गया है उसमें देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त है। मूल संविधान में सभी धर्मों एवं जातियों को लेकर अपने अपने अधिकार सुरक्षित है।

संविधान बचाओ कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओ एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार, विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय अस्तोलीय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश करावन, संगठन मंत्री कालुलाल सालेचा, मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह गुर्जर, पार्षद हकीम ख़ान, हरीश राठौर, एडवोकेट लोकेश गुप्ता, अख़्तर अली, आंनद काला, पार्षद राजिक अंसारी, करूणा देवी आदी उपस्थित रहे।

*फोटो: संविधान बचाओ कार्यक्रम एवं स्मार्ट मीटर को लेकर ज्ञापन देते।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!