जय महाकाल सेवा संघ द्वारा नशामुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रेरक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
जय महाकाल सेवा संघ द्वारा नशामुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रेरक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
रीवा। जय महाकाल सेवा संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नशामुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी जी ने छात्रों को नशा मुक्त जीवन की आवश्यकता और स्वच्छ समाज निर्माण में स्वच्छता की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में ली गई दिशा ही राष्ट्र का भविष्य तय करती है। नशा समाज को कमजोर बनाता है, जबकि स्वच्छता संस्कारों की पहली सीढ़ी है।
संघ के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख अनुराग शुक्ला जी ने युवाओं में संस्कार, सेवा भावना और सामाजिक नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आज का सजग छात्र ही कल का सजग नागरिक बनेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर शुभ्रांशु पयासी जी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्थानों को केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रहकर समाज निर्माण में भी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने छात्रों से नशा छोड़ने और स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलवाई और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में जय महाकाल सेवा संघ के महाविद्यालय प्रमुख आदर्श शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य सचिन गुप्ता, शिक्षिका अनीता दीक्षित सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षकगण की सक्रिय उपस्थिति रही।
हजारों छात्र-छात्राओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में नशे से दूर रहकर स्वच्छता को अपनाएंगे।
विद्यालय परिवार एवं अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।