हमारा यही संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश इसी अभियान को लेकर खरगोन जिला प्रशासन ने उठाया सख्त कदम
लोकेशन खरगोन रिपोर्ट अय्युब खान
नशे से दूरी है जरूरी 15 दिवसीय अभियान के समापन के अवसर पर खरगोन पुलिस के द्वारा आयोजित किये गये वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम
शहर में लगभग 800 छात्र छात्राओ के द्वारा निकली गयी विशाल “नशा मुक्ति” जागरूकता रैली
जिला कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, मौजूद लोगो को दिलाई गयी शपथ* नशा को लेकर खरगोन जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाकर कर लोगों को छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा था पद्रह दिनों तक यह अभियान चलाकर कर आमजन को जागरूक किया गया नशा न करें ना दुसरो को करने दे