प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी विश्व हिन्दू परिषद ने 29 यात्रियों को बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर भेजा
झालावाड़ ब्यूरो ओम सोनी
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में 29 कार्यकर्ता यात्रियों को हर वर्ष की भांति इस साल भी भवानीमंडी से बाबा बूढा अमरनाथ यात्रा पर भेजा गया विगत 2005 से ये यात्रा परिषद अपने स्तर से सतत यात्रा करवाती आ रही है। इस साल भी भवानीमंडी नगर से 3, पिड़ावा प्रखण्ड से 5, सुनेल से 9 तथा पचपहाड़ प्रखण्ड से 12 से यात्रियों को यात्रा पर भेजा गया है जिलाध्यक्ष बालू सिंह चौहान, जिला सयोंजक ईश्वरसिंह, जिला सह सयोंजक बंटी हाड़ा, नगर सयोंजक हेमंत शर्मा, नगर मंत्री रामगोपाल मेहर, लकी जायसवाल, हीरू कुमार आदि सभी कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा सभी 29 यात्रियों का जिलाध्यक्ष बालू सिंह चौहान के द्वारा तिलक कर भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर पुष्पमालाओं से सम्मानकर यात्रा किया गया तथा सभी यात्रियों को उनकी मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देकर यात्रा के लिए रवाना किया गया।
फोटो :~ तीर्थ यात्रियों का सम्मान करते