Breaking News in Primes

भवानीमण्ड़ी पुलिस नें 02 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार – 15 लाख कीमत के वाहन पिकअप एवं 6 बाईक जब्त की

0 36

भवानीमण्ड़ी पुलिस नें 02 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार – 15 लाख कीमत के वाहन पिकअप एवं 6 बाईक जब्त की

झालावाड़ ब्यूरो ओम सोनी

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवत्तियों वाले बदमाशों को चिन्हित कर अपराधियों की धर पकड़ को लेकर विशेष अभियान चलानें के निर्देश दिये गये थे जिसकी परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी पर विशेष टीमों का गठन कर कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को नरेश कंजर व धनराज कंजर को गिरफ्तार कर भवानीमण्ड़ी कस्बा तथा इलाका थाना से चुराई गई 01 पिक-अप वाहन के साथ 06 मोटर साईकिलें बरामद करनें में सफलता मिली।

पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में दलों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों का विश्लेषण कर उनकी जद में आये संदिग्ध व्यक्तियों के रुट का पता लगाया गया एवं चोरी के घटना स्थल तथा रुट पर सादा लिबास में में पुलिस के द्वारा सत्त निगरानी करते हुए वाहन चुरानें वाले कंजर जाति के 02 शातिर अभियुक्तों को डिटेन कर गहन अनुसंधान करनें पर उक्त अभियुक्तों से भवानमण्ड़ी कस्बा और इलाका थाना से चुराई गई 01 पिक-अप वाहन के साथ 06 मोटर साईकिलें बरामद की गई वहीं अभियुक्तों से आगे अनुसंधान अभी जारी है।

*वाहन चोरी करनें का तरिका :-*

पूछताछ में दोनों मुलजिमों के द्वारा बताया गया कि वे अधिकतर अच्छी कंडीशन के वाहनों को टारगेट करते थे जिसके बाद उन खड़े वाहनों की रैकी करते है फिर जैसे ही वाहन का मालिक खड़ा करके काम करने चला जाता है तो उसके बाद मास्टर चाबी लगाकर वाहन र्स्टाट करके सीसी टीवी कैमरों का ध्यान रखते हुए अपनें मुॅह पर रुमाल बांधकर वाहन को ले जाकर हमारे डेरे के पास जंगल में झाडीयों और खड्ढो में छिपा देते है। बाद में उन वाहनों की नंबर प्लेट बदल देते है तथा इंजिन नंबर तथा चेचिस नंबर घिस देते है बाद में आने पौने दामों में उसे बैच देते है।

*पकड़ में आये आरोपियों का विवरण इस प्रकार से है :-*

नरेश पुत्र सौदानलाल जाति कंजर 24 साल तथा धनराज पुत्र नागुसिंह जाति कंजर 25 साल दोनों ही निवासी बामनदेवरिया थाना उन्हैल नागेश्वर जिला झालावाड़ के है।

दल में सराहनीय कार्य :- पु.नि. थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा, प्रआ हरविंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक विकास कुमार, महेश कुमार, राजेश कुमार, तेजेन्द्र सिंह, पवन कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

फोटो :- पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपीगण

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!