समर्पित संस्था के वित्तीय जागरूकता अभियान से मृत ब्यक्ति के परिजन को बीमा का लाभ मिला
शिव कुमार शर्मा शिवरीनारायण
रिगनी / खरौद अकलतरा ब्लॉक के परसाही नाला में समर्पित संस्था द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। यह मामला 14 जनवरी 2024 को बिरसपति मरावी के निधन से जुड़ा है। बिरसपति मरावी के नाम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बीमा था, लेकिन उनके निधन के बाद नॉमिनी नरेश मरावी को क्लेम प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी।
बीमा क्लेम की प्रक्रिया में अड़चन नॉमिनी के दस्तावेजों में त्रुटि के कारण उत्पन्न हुई थी। इस स्थिति में सीएफएल अकलतरा की काउंसलर तबस्सुम खान ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने नॉमिनी के दस्तावेजों में सुधार करवाया और पूरे मामले को अकलतरा के लीड बैंक अधिकारी एलडीएम सर तक पहुँचाया। बैंक अधिकारियों के सहयोग से दस्तावेजों की जाँच, सुधार और सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से पूरी कराई गई।
लगातार प्रयासों के बाद अंततः 25 जुलाई 2025 को नरेश मरावी को ₹2 लाख का बीमा क्लेम प्राप्त हुआ। यह न केवल एक आर्थिक सहारा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वित्तीय जागरूकता अभियान की सफलता का प्रतीक भी है।
यह मामला दर्शाता है कि यदि ज़रूरतमंदों को सही जानकारी और मार्गदर्शन मिले, तो वे सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकते हैं। समर्पित संस्था, सीएफएल तबस्सुम खान काउंसलर और बैंक अधिकारियों की समन्वित कोशिश से एक पीड़ित परिवार को समय पर मदद मिल सकी।