जिला खरगोन
*खरगोन पुलिस द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता के विषय पर आयोजित किया गया जागरूकता अभियान*
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने तथा उनके अधिकारों और समस्याओं के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से खरगोन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत अभ्युदय विश्वविद्यालय, खरगोन में जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
सेमिनार का उद्देश्य समाज के उन वर्गों के प्रति समझ और संवेदना को बढ़ाना था, जो सामाजिक, आर्थिक या राजनीतिक रूप से वंचित हैं । इनमें विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग आदि शामिल हैं ।
सेमिनार के दौरान डीएसपी अजाक श्रीमती वर्षा सोलंकी ने विद्यार्थियों को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । वहीं, महिला थाना प्रभारी श्रीमती गीता सोलंकी ने महिलाओं से संबंधित कानून, चुनौतियाँ एवं हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की, जिससे छात्र-छात्राएं महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु उपलब्ध संसाधनों से परिचित हो सकें ।
इसके अतिरिक्त, अजाक थाना प्रभारी श्री राम ललन मिश्रा ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के प्रति होने वाले भेदभाव को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी गयी । यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल संवेदनशीलता से जुड़ी सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर प्रेरित करता है, बल्कि उन्हें सशक्त समाज निर्माण की दिशा में सक्रिय भागीदारी हेतु भी प्रोत्साहित करता है । कार्यक्रम की समाप्ति पर थाना प्रभारी जैतपुर उनि सुदर्शन कलोसिया के द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में मौजूद छात्राओ को जागरूक कर शपथ दिलाई गयी ।