Breaking News in Primes

25हजार का इनामी शातिर गैंगस्टर वांछित अपराधी मोहित पासवान मुठभेड़ में गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल 10 मुकदमे दर्ज थे

0 43

News By-नितिन केसरवानी

फतेहपुर के बिन्दकी तहसील के औग थानापुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर और अंतर्जनपदीय गैंगस्टर मोहित पासवान को गिरफ्तार किया ।पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई

औग थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह रानीपुर पुल के नीचे वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान औग की तफ़र से एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आता दिखाई दिया ।पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से वाहन को ग्राम बड़ाहार की तरफ मोड़कर भागने लगा।

निर्माणाधीन कॉलेज के पास वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोहित पासवान के बाएं पैर में गोली लग गई।उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।मोहित पासवान थाना बकेवर और औग थाना में दर्ज मुकदमों में वांछित अपराधी था।

अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस,एक हीरो ऑक्सम स्कूटी,1400 रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है पुलिस का मानना है कि इसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा

गिरफ्तार करने वाली टीम में ओंग थानाअध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रितेश कुमार राय, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला,हेड कॉन्टेबल विनीत कुमार,सुनील कुमार,और अनिल कुमार यादव शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!