Breaking News in Primes

पारिवारिक उत्पीड़न से तंग आकर वृद्धा ने लगाई गंगा में छलांग, सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से बची जान

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशांबी: थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत कसिया पश्चिम गांव की रहने वाली एक वृद्ध महिला ने परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर गंगा नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और नाविक की सतर्कता से महिला की जान बचा ली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपती (उम्र लगभग 85 वर्ष), निवासी कसिया पश्चिम, कोखराज, अपने पुत्र राजलाल और बहू की कथित प्रताड़ना से परेशान थीं। निराश और टूट चुकी वृद्धा सोमवार को संदीपन घाट पहुंचीं और गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

इसी दौरान घाट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी आशीष तिवारी और विजय कुमार की नजर वृद्धा पर पड़ी। उन्होंने बिना समय गंवाए घाट पर मौजूद नाविक रमई केवट को सूचित किया। रमई ने तत्काल गंगा में छलांग लगाई और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

वृद्धा को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। वृद्धा के आरोपों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षाकर्मियों और नाविक की सतर्कता ने एक अनमोल जान को बचा लिया, जिससे क्षेत्रवासियों ने भी राहत की सांस ली और सभी ने उन्हें सराहना दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!