झालावाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में जारी लगातार वर्षा से जल स्तर बढ़ा
बांधों के गेट खोले जाने के संबंध में नागरिकों के लिए कलेक्टर जारी की चेतावनी!
झालावाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में जारी लगातार वर्षा से जल स्तर बढ़ा
बांधों के गेट खोले जाने के संबंध में नागरिकों के लिए कलेक्टर जारी की चेतावनी!
संवादाता ओम सोनी
29 जुलाई को जिला कलेक्टर झालावाड़ के द्वारा क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए चेतावनी सूचना जारी करते हुए बताया गया की वर्तमान में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण प्रमुख जलाशयों (बांधों) में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जल की अधिकता को नियंत्रित करने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न बांधों के गेट खोल दिए गए है। जिसको लेकर
जल संसाधन वृत झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता डी.एन.शर्मा ने बताया कि जिले में स्थित गागरीन बांध, रेवा बांध, कालीखार बांध, गुलेण्ड़ी बांध, भीमनी बांध, कनवाड़ा बांध, सारणखेड़ी बांध, सारोला बांध, रोशनबाड़ी बांध, गुराड़िया बांध, गणेशपुरा बांध, मोगरा बांध, बिनायगा बांध, बोरदा बांध चाईलिया बांध, राजपुरा बांध, कंवरपुरा बांध सहित यह सभी बांध पूर्ण रूप से भरे जा चुके है तथा इनके गेट खोले जाकर इनसे जल निकासी जारी हैं।
इन बांधों से छोड़े जा रहे जल के कारण नदियों का बहाव डैम डाउनस्ट्रीम (बांध के नीचे की ओर) अत्यधिक तेज हो गया है और पानी का लेवल भी बहुत बड़ गया है अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि वे किसी भी स्थिति में बांध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र, नदी के किनारे, पुलों के नीचे अथवा जलस्तरीय क्षेत्रों में न जाएं। यह चेतावनी आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है कृपया अफवाहों से बचें तथा जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रशासन के जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। और आपातकालीन स्थिति में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट झालावाड़ दूरभाष नं 07432-230646 व बाढ़ नियंत्रण कक्ष, जल संसाधन विभाग से 07432-232349 पर सम्पर्क करें।
जल संसाधन विभाग द्वारा हर स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं आवश्यकता अनुसार समय-समय पर सूचना प्रदान की जाएगी सभी से सहयोग एवं सतर्कता की अपील है।
फोटो ~ बांध के गेट खोले गए