हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
कावड़ यात्रा में शामिल होकर शिव भक्तों ने अपने को सौभाग्य शाली माना।
बड़ी कुटी से संदीपन घाट तक भारी संख्या में तैनात रही पुलिस।
कौशाम्बी/ भरवारी: भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास में आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, कांवरिया बंधु एवं योग केंद्र बड़ी कुटी के शिव भक्त अपने परिवार के साथ भारी संख्या में संदीपन घाट पर मोक्षदायिनी मां गंगा में स्नान किया। तत्पश्चात शिव भक्तों ने पतित पावनी मां गंगा का पवित्र जल लेकर ढोल नगाड़ों एवं गाजे बाजे के साथ भगवान त्रिकालदर्शी भगवान शिव के भजन पर झूमते नाचते लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलकर भरवारी स्थित बड़ी कुटी पहुंचे। जहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया।
कांवड़िया क्रमबद्ध होकर विद्वान ब्राह्मण के मंत्रोंच्चारण के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करते हुए भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।
समस्त कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल बड़ी कुटी से लेकर संदीपन घाट तक मुस्तैद रही।
बड़ी कुटी पर भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी श्री धीरेंद्र सिंह जी अपनी पूरी टीम के साथ सुबह पांच बजे से ही डटे रहे।
कांवड़ यात्रा में भी स्थानीय चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह जी की भूमिका सराहनीय रही।
वही संदीपन घाट पर थाना अध्यक्ष कोखराज श्री चंद्रभूषण मौर्य जी अपनी टीम के साथ मौका मुआयना करते रहे।
कार्यक्रम के प्रमुख एवं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री मुकेश जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी भी शिव भक्तों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।