मध्यप्रदेश हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का राज्य इकाई चुनाव सम्पन्न
और समाज हित में बच्चों को ले जाएंगे ऊंचाई पर – पूर्व न्यायाधीश एच.पी. सिंह
मध्यप्रदेश हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन का राज्य इकाई चुनाव सम्पन्न
देश और समाज हित में बच्चों को ले जाएंगे ऊंचाई पर – पूर्व न्यायाधीश एच.पी. सिंह
अखिलेश शुक्ला चेयरमैन, नई टीम ने संभाली जिम्मेदारी
जबलपुर । कारगिल विजय दिवस जैसे गौरवपूर्ण दिन पर, जबलपुर स्थित पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन, मध्यप्रदेश का तीन वर्ष में होने वाला राज्य इकाई चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव का आयोजन संरक्षक और हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हौसला प्रसाद (एच.पी.) सिंह के मार्गदर्शन और दिल्ली से आए राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. अतुल कुमार की देखरेख में किया गया, साथ ही राज्य सचिव मनीष कुमार राठौर भी उपस्थित रहे, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है ।
संविधान सर्वोपरि, सेवा सर्वोच्च
डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था है, जिसकी राज्य इकाई देश सहित पूरे मध्यप्रदेश में कार्यरत है।, उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड अनुशासन, सेवा, और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है।
कारगिल दिवस पर सेना के साहस को सलाम
कार्यक्रम में पूर्व एयर फोर्स अधिकारी अशोक मुद्गल ने कारगिल युद्ध और भारतीय सेना के शौर्य की प्रेरक गाथाएं सुनाईं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया, सीमा पर सैनिक और समाज में स्काउट-गाइड दोनों ही राष्ट्र की रक्षा करते हैं।
पूर्व न्यायाधीश हौसला प्रसाद सिंह ने कहा: संगठन का स्वरूप – समाज में सैनिक की तरह कार्य, स्काउट-गाइड केवल कैंप या प्रशिक्षण तक सीमित नहीं, यह जीवन का अनुशासन है। यह बच्चों को जीवनभर समाज सुधारक बनाता है। जैसे सैनिक सीमा पर चौकसी करता है, वैसे ही स्काउट समाज में कुरीतियों को मिटाता है।
पूर्व आईएएस वेद प्रकाश शर्मा ने कहा:
हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पालन पूरी निष्ठा से करते हुए, स्काउट-गाइड गतिविधियों को मध्यप्रदेश में नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। हमारा लक्ष्य बच्चों का चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण है। बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने का संकल्प दिलाया गया ।
इतिहास और मूल्यों की शिक्षा
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. अतुल कुमार ने सभी जिलों से आए शिक्षकों और पदाधिकारियों को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन के इतिहास और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों के बारे में विस्तार से बताया।इस चुनाव और कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि अनुशासन और सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला यह आंदोलन आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश के बच्चों और युवाओं के जीवन को नई दिशा देगा।
नई कार्यकारिणी का संकल्प
चुनाव के परिणाम के बाद अखिलेश शुक्ला को संगठन का चेयरमैन चुना गया। नई टीम ने संकल्प लिया कि ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों तक स्काउट-गाइड की पहुंच को बढ़ाकर बच्चों और युवाओं में अनुशासन, सेवा और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाया जाएगा।