Breaking News in Primes

आगामी वर्षाकाल को देखते हुए अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को दिए आवश्यक निर्देश!  

0 44

आगामी वर्षाकाल को देखते हुए भवानी मंडी उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे ने अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को दिए आवश्यक निर्देश!

 

संवादाता ओम सोनी

 

उपखंड क्षेत्र भवानी मंडी में हो रही बारिश एवं आगामी दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे द्वारा उपखंड क्षेत्र भवानी मंडी स्थित विभिन्न बांध एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर

उपखंड के सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने हेतु पाबंद किया गया।

_*_उपखंड के 189 विद्यालयों के भौतिक सत्यापन*-_

जिले के पीपलोदी गांव के स्कूल भवन की छत गिरने से हुई 7 बच्चों की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हुआ है वहीं जिला प्रशासन ने जिले के सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करवाना प्रारंभ करवा दिया है इसी के तहत शनिवार को उपखंड अधिकारी भवानीमंडी के आदेशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा क्षेत्र के सभी 189 विद्यालय भवनों का भौतिक निरीक्षण भी किया जा रहा है साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को भी अपने-अपने विभाग से संबंधित भवनों का भौतिक निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

*बांधो के जल भराव पर निगरानी के आदेश*-

उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र में जितने भी बांध है उनकी सतत निगरानी हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए

साथ ही क्षेत्र के आमजन से अपील की गई कि आगामी समय में भारी बारिश को देखते हुए वे जल भराव क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें विशेष कर बच्चों एवं बुजुर्गों का ध्यान रखें एवं सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम से भ्रमित करने वाली अफवाहें नहीं फैलाएं और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

_फोटो :~ उपखंड अधिकारी कार्यालय भवानी मंडी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!