स्कूल भवन का हिस्सा गिरने के हादसे में मृतक 7 बच्चों के शव पहुंचे गांव में 6 बच्चो का अंतिम संस्कार हुआ एक साथ!
स्कूल भवन का हिस्सा गिरने के हादसे में मृतक 7 बच्चों के शव पहुंचे गांव में 6 बच्चो का अंतिम संस्कार हुआ एक साथ!
*संवादाता ओम सोनी*
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना समीपस्थ पिपलोदी गांव में शुक्रवार को शासकीय स्कूल भवन के हिस्से के गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी तथा 28 बच्चे इस हादसे में घायल हुए थे।
शनिवार को सुबह सभी 7 बच्चो के शव अस्पताल से रवाना किए गए जिसमे 6 बच्चों के शव पीपलोदी गांव तथा 1 बच्चे का शव चांदपुरा भिलान रवाना हुआ।
6 बच्चो के शव गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गई पूरा गांव शोक में डूब गया। गांव के किसी भी घर में नही जला चूल्हा।
गांव से 6 बच्चो की अर्थी अंतिम यात्रा के लिए एक साथ निकली जिसमे भाई बहन के शव एक ही अर्थी पर थे।
*_मृतक बच्चों के नाम_*
मीना,कान्हा,कुंदन,
हरीश,पायल,प्रियंका,सतीश है।
जबकि अभी 21 से ज्यादा बच्चों का इलाज चल रहा है जिसमे 9 बच्चें गंभीर घायल होकर इलाजरत होना बताया जा रहा है इस हादसे को लेकर प्राचार्य सहित 5 शिक्षकों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर
ने भी मनोहर थाना अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चो के परीजनों से
मुलाकात कर 10 लाख देने तथा एक परिजन को संविदा नौकरी देने के साथ ही नए विद्यालय के कक्षों के मृतक बच्चों के नाम पर रखने की घोषणा की जिससे की उनकी स्मृति को चिर स्थाई किया जा सके।
*पूर्व मुख्यमंत्री भी पहुंची शोकाकुल परिवार के पास*
पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे भी पीड़ित परिवारों से मिलने पिपलोदा पहुंची और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की परिजनों के द्वारा उनकी गोद में सर रख फूट फूट कर रोया गया इस दौरान उनके द्वारा उन्हें चेक एवं नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।
फोटो :~