Breaking News in Primes

Alert::38 जिलों में आज और कल जमकर हो सकती है बारिश

अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मजबूत मौसम प्रणालियों के असर से पूरे मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार

0 219

अगले 3 घंटों में अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, शहडोल, उमरिया में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

 

*इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित 38 जिलों में आज और कल जमकर हो सकती है बारिश*

 

अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मजबूत मौसम प्रणालियों के असर से पूरे मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में झमाझम बारिश होगी। शेष क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी।

 

इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले में आज और रविवार को तेज बारिश होने के आसार है।

 

*मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना*

हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से एक द्रोणिका अवदाब के केंद्र तक बनी हुई है, जो उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी झारखंड एवं उत्तरी ओडिशा से होकर जा रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर पूर्वोत्तर अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है।

 

अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से पूरे मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।

 

बंगाल की खाड़ी में भी अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। एक द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इस वजह से शनिवार-रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!