Breaking News in Primes

बरगवां में श्रवण महोत्सव का भव्य आयोजन

0 46

बरगवां में श्रवण महोत्सव का भव्य आयोजन

देवी भागवत कथा एवं रुद्राभिषेक में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, शिव शक्ति परिवार ने जताया आभार

बरगवां। श्रवण मास के पावन अवसर पर बरगवां में शिव शक्ति परिवार के तत्वावधान में श्रवण महोत्सव का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय देवी भागवत कथा एवं पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में देवी भागवत कथा का वाचन व्यास श्री निशिकांत पांडे जी द्वारा किया गया। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को शिव भक्ति, आध्यात्मिक जागरूकता एवं सनातन संस्कृति के महत्व का संदेश दिया गया।

इस धार्मिक आयोजन की गरिमा को बढ़ाने हेतु शिव भक्ति जन चेतना समिति, बरगवां एवं महिला ब्राह्मण समाज, शहडोल की प्रमुख सदस्याएं बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। आयोजन में पंजीकृत श्रद्धालु दूर-दूर से आकर शामिल हुए और शिव आराधना में भाग लिया।

शिव शक्ति परिवार ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले आचार्य रजनी शर्मा जी, राजाराम तिवारी जी सहित समस्त आचार्यों, संगीत सेवा में सहयोग देने वाले भाइयों तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

शिव शक्ति परिवार की ओर से कहा गया कि यदि सभी का इसी तरह सहयोग और भगवान महादेव का आशीर्वाद मिलता रहा, तो यह आयोजन भविष्य में और भी व्यापक रूप में निरंतर आयोजित किया जाता रहेगा।

अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से “हर हर महादेव” का उद्घोष करते हुए वातावरण को शिवमय कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!